Etawah News: अहिंसा जैन वेलफेयर ट्रस्ट ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया गया
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24 News
जसवंतनगर/इटावा: कस्बा में स्थित जैन धर्मशाला में रविवार को अहिंसा जैन वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ शिविर का शुभारंभ समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव द्वारा किया गया। स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में सकल जैन समाज का पूर्ण योगदान रहा। इसके साथ ही जसवंतनगर की सभी शाखाओं, भारत विकास परिषद, लाइंस क्लब तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं श्रीपारसनाथ सकल दिगंबर जैन समाज के इस शिविर को सफल बनाने में अथक प्रयास कर कार्यक्रम को चार चांद लगाए जिससे यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।विवरण के अनुसार डॉ. कल्यानम कल्याणम करोति ने नेत्र संस्थान ओ पी डी, मेदांता हॉस्पिटल कार्डियो फिजिशियन डॉ. रिद्धिमा त्यागी, डॉ. वंदना अग्रवाल एवं सहयोगी चिकित्सक, डॉ हेमंत अग्रवाल, मेदांता हॉस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुन गिरी, ई सी जी, डायबिटीज, डॉ. सुमित सिंह, डॉ. नरेश कुमार एवं कॉर्डिनेटर सचिन सागर व ललित शर्मा नेत्र चिकित्सक से 1065 मरीजों ने आंखों का परीक्षण कराया जिनमें से 150 मरीजों को मोतियाबिंद के लिए चयनित किया गया है।डॉ. सचिन शाश्वत ने बताया कि प्रत्येक माह की तीन तारीख को जसवंतनगर के कोठी कैस्त स्थित इफको खाद्य परिसर में शिविर लगाया जाता है जिसमें मरीज अपना आंखों से संबंधी उपचार ले सकते है। बाकी 870 मरीजों की सफल जांच की गई।
शिविर में विभिन्न रोगों की जांच एवं परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिसमें करीब दो हजार मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों को उचित सलाह एवं मार्गदर्शन प्रदान किया।
अहिंसा जैन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष अतुल बजाज, सचिव आशीष जैन एवं कोषाध्यक्ष एकांश जैन एवं ट्रस्ट परिवार के सभी सदस्यगणों ने शिविर में आए सभी मरीजों, चिकित्सकों, सहयोगी संस्थाओं एवं समाज के सभी लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के जनसेवा के कार्य निरंतर जारी रहेंगे।
शिविर में विभिन्न रोगों की जांच एवं परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिसमें करीब दो हजार मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों को उचित सलाह एवं मार्गदर्शन प्रदान किया।
अहिंसा जैन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष अतुल बजाज, सचिव आशीष जैन एवं कोषाध्यक्ष एकांश जैन एवं ट्रस्ट परिवार के सभी सदस्यगणों ने शिविर में आए सभी मरीजों, चिकित्सकों, सहयोगी संस्थाओं एवं समाज के सभी लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के जनसेवा के कार्य निरंतर जारी रहेंगे।
इस अवसर पर राजेश जैन, मणिकांत जैन अजेंद्र गौर, राहुल गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।



