आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
22 दिसंबर 2025
*10 दिन शेष! बिजली बिल राहत योजना का अंतिम मौका*
झांसी। बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। बिजली बिल राहत योजना के अंतर्गत बकायेदार उपभोक्ताओं को अब भी सुनहरा अवसर मिल रहा है, लेकिन समय तेजी से निकलता जा रहा है। योजना की समय-सीमा समाप्त होने में सिर्फ 10 दिन शेष रह गए हैं।ऊर्जा विभाग के अनुसार, इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को ब्याज और सरचार्ज में भारी छूट दी जा रही है। खास बात यह है कि विद्युत चोरी प्रकरणों में भी 50 प्रतिशत तक की छूट का प्रावधान किया गया है, जिससे बड़ी संख्या में उपभोक्ता लाभ उठा सकते हैं।
विभाग ने साफ चेतावनी दी है कि तय समय-सीमा के बाद योजना का लाभ नहीं मिलेगा और बकाया न चुकाने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सकती है। इसमें कनेक्शन विच्छेदन से लेकर विधिक कार्रवाई तक शामिल है।
*क्या करें उपभोक्ता?*
👉 नजदीकी बिजली कार्यालय या कैंप में जाकर पंजीकरण कराएं।
बकाया बिल का भुगतान कर योजना का लाभ लें।
अंतिम तारीख का इंतजार न करें।
*ऊर्जा विभाग की अपील है*—
“आज ही बिल जमा करें, वरना छूट से वंचित रह जाएंगे।”
आनन्द बॉबी चावला झांसी।
