Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कांकेर: विकासपल्ली में विकास पर सवाल ग्रामीणों ने सरपंच-सचिव पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप

 विकासपल्ली में विकास पर सवाल ग्रामीणों ने सरपंच-सचिव पर लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप।


पत्रकार- स्वतंत्र नामदेव 

कांकेर जिला ब्यूरो

परलकोट के ग्राम पंचायत विकासपल्ली एक बार फिर भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर सुर्खियों में है। ग्रामीणों ने पंचायत के सरपंच और सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि विकास कार्यों के नाम पर लाखों रुपये की राशि निकाल ली गई, लेकिन ज़मीन पर कोई काम नहीं हुआ है।

ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले दो वर्षों में कोई भी नया बोर खनन नहीं हुआ है, जबकि सचिव ने हाल ही में बोर खनन के नाम पर 1,26,000 रुपये और 12,320 रुपये निकाले हैं। इसके अलावा, ग्रामीणों का कहना है कि सुचित्रा हालदार के घर के पास मोटर पंप लगाने के नाम पर भी 29,990 रुपये का फर्जी बिल निकालकर राशि आहरित की गई है। ग्रामीण सुकन मंडल, संतोष साना, और संजू गाइन का कहना है कि सरपंच और सचिव मिलकर पूरे पंचायत में भ्रष्टाचार कर रहे हैं। वे पिछले साल के पुराने बोरवेल को ही नया बताकर लाखों रुपये निकाल चुके हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, बोर खनन, सड़क सुधार और भवन निर्माण जैसी कई योजनाओं के लिए फंड पास हुआ था, लेकिन गांव में न तो नया बोर खुदा है, न सड़कें सुधरी हैं, और न ही कोई नया निर्माण हुआ है। स्थिति इतनी खराब है कि आज भी ग्रामीण जर्जर और कीचड़ भरी सड़कों से होकर आते-जाते हैं और पानी की कमी से जूझ रहे हैं। उनका मानना है कि यदि आवंटित राशि का सही उपयोग होता तो गांव की बुनियादी समस्याएं काफी हद तक हल हो सकती थीं।

सचिव का स्पष्टीकरण: ‘पैसा पुराने बिलों के भुगतान के लिए इस्तेमाल हुआ’

इस संबंध में जब विकासपल्ली के सचिव कानू लाल बैध से बात की गई, तो उन्होंने आरोपों पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि बोर खनन के लिए निकाली गई राशि का उपयोग पुराने बकाए के भुगतान के लिए किया गया था। वहीं, भवन निर्माण के लिए आवंटित दो लाख रुपये की राशि को बांदे क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य के निर्देश पर एजेंसी के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया था।


ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग- 

इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उन्होंने जनपद पंचायत और जिला प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। फिलहाल, पूरा गांव प्रशासन की कार्रवाई का इंतजार कर रहा है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों पर कार्रवाई हो सके।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe