Etawah News: जसवन्तनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस सप्ताह पर सेवा पखवाड़ा आयोजन संपन्न हुआ
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा का आयोजन मोहल्ला कोठी कैस्त में किया गया। इस कार्यक्रम का दायित्व सभासद मोहिनी दुबे ने संभाला। आयोजन अनिरुद्ध मोनू दुबे के निज आवास पर संपन्न हुआ, जहाँ उन्होंने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया।मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्य समिति सदस्य विनीता गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता के उत्थान के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएँ लागू की हैं। उज्ज्वला योजना, जनधन खाते, आयुष्मान भारत और प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी योजनाओं का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि पात्र लाभार्थियों को इन योजनाओं की सही जानकारी मिले और कोई भी जरूरतमंद वंचित न रह जाए। उन्होंने "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" के संकल्प के साथ समाज में सेवा भाव से काम करने का आह्वान किया।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय बिंदु यादव, पुष्पेंद्र अग्निहोत्री, भाजपा नेत्री प्रीती दुबे, सोनिया चिक, पूनम तिवारी, मीना मिश्रा, मधु तिवारी तथा दीपा त्रिपाठी सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।पुरुष कार्यकर्ताओं में संजय चौहान, दीपक धाकरे, सुमित जोशी, शिवम गुप्ता, मनीष गुप्ता, अमित मिश्रा तथा सोना गुप्ता शामिल रहे। वहीं महिला कार्यकर्ताओं में कीर्ति भदौरिया, रेनू धाकरे, शिखा गुप्ता, किरण, राधा मिश्रा, दुर्गेश नंदिनी, अर्चना चौहान, कविता और राजकुमारी ने सक्रिय भागीदारी की।