Type Here to Get Search Results !
BREAKING

राजनांदगांव: कलेक्टर ने जिलेवासियों से बारिश के मौसम में पौधे लगाने की अपील की

 *राधेश्याम शर्मा रिपोर्टर*

*कलेक्टर ने जिलेवासियों से बारिश के मौसम में पौधे लगाने की अपील की*


*- एक पेड़ माँ के नाम अभियान में शामिल होकर अपनी सहभागिता निभाएं*


*- आइए हम अपने शहर एवं गांव को हरा भरा बनाएं*

राजनांदगांव 18 जून 2025। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने जिलेवासियों से बारिश के मौसम में पौधे लगाने की अपील की है। उन्होंने सभी नागरिकों से आव्हान करते हुए कहा है कि आइए हम अपने शहर एवं गांव को हरा भरा बनाएं। धरती की हरीतिमा, पर्यावरण की रक्षा के लिए अपना दायित्व निभाते हुए एक पेड़ माँ के नाम अभियान में सहभागिता निभाएं। बारिश पौधरोपण के लिए उपयुक्त समय है। यही वह वक्त है जब पौधे आसानी से मिट्टी में अपनी जड़ें मजबूती से बना लेते हैं। ग्लोबल वार्मिंग एवं बढ़ते तापमान के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए पौधरोपण करना एवं जल संरक्षण बहुत आवश्यक है। ऑक्सीजन को बढ़ाने और धरती के तापमान को कम करने के लिए हमारा यह कर्तव्य है कि पौधे लगाएं और उनकी देखभाल एवं सुरक्षा भी सुनिश्चित करें। फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाना पुण्य का कार्य है। आज हमें वृक्षों की छांव मिल रही है, क्योंकि किसी ने बहुत पहले पौधे लगाए थे। आने वाली पीढिय़ों को उन वृक्षों की शीतल छांव मिलती है, वहीं फल-फूल भी प्राप्त होते हैं। आइए हम सभी पौधरोपण के लिए प्रतिबद्ध होकर अपनी भागीदारी निभाएं। 

क्रमांक 113 ------------------

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe