ब्यूरो रिपोर्ट
*CBI कार्यालय में तैनात SI वीरेंद्र पर धनुष बाण से किया गया हमला.*बाण लगने से घायल SI को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती.
जानकारी के अनुसार एसआई वीरेंद्र सिंह गार्ड् की ड्यूटी पर थे।
इस दौरान किसी ने धनुष बाण से उन पर हमला कर दिया
बाण उनके सीने पर जा लगा, जिससे वो घायल हो गए.
घायल SI वीरेंद्र का सिविल अस्पताल में इलाज जारी।⚡
सीबीआई के एसआई की तहरीर पर हजरतगंज थाने में मुक़दमा दर्ज किया गया।