Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

कैथल: सरकारी फंड का ठीक ढंग से प्रयोग सुनिश्चित करें अधिकारी, ताकि योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचे: सांसद नवीन जिंदल

 


सरकारी फंड का ठीक ढंग से प्रयोग सुनिश्चित करें अधिकारी, ताकि योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचे: सांसद नवीन जिंदल


कार्य की गुणवता के साथ न हो कोई समझौता


कहा-सड़कों को इस तरह बनाएं कि सालों साल खराब न हों


सड़क बनाने सहित विकास कार्याें में एक दूसरे विभाग के साथ तालमेल से काम करें अधिकारी


बेहद जरूरी कार्य को दें पहले प्राथमिकता :- सांसद नवीन जिंदल


-सांसद नवीन जिंदल ने ली जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक--अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


रिपोर्ट मोहित गुलाटी 


कैथल, 3 मई। सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि किसी भी योजना में सरकारी फंड का प्रयोग ठीक ढंग से किया जाए, ताकि पात्र लोगों को उस योजना का लाभ मिल सके और धरातल पर सरकार का योजना को लागू करने का उद्देश्य भी सार्थक हो सके। साथ ही काम की गुणवता से कोई समझौता न किया जाए। जो जरूरी कार्य हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाया जाए।


              सांसद नवीन जिंदल शनिवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में उनके साथ विधायक पूंडरी सतपाल जांबा, जिला भाजपा अध्यक्षा ज्योति सैनी, डीसी प्रीति सहित जिले भर के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। सांसद ने तीन चरणों में बैठक ली। जिसमें अलग-अलग विभागों से जुड़ी 41 योजनाओं के तहत हुए कार्याें की जानकारी ली और एक-एक एजेंडे पर चर्चा करते हुए लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।


          सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश में विकास कार्य लगातार करवाए जा रहे हैं। जिसका सीधा लाभ आमजन को मिल रहा है। देश की तरक्की में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क का अहम रोल होता है। सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में इन विषयों पर विशेष ध्यान दें। इसी प्रकार मनरेगा योजना का सही से क्रियान्वय करने के लिए भी सुझाव दें, ताकि लोगों को रोजगार मिलने के साथ-साथ कार्य भी सही प्रकार से हो। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि परंपरागत खेती की बजाए जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाए और इसके लिए किसानों को मार्केट भी उपलब्ध करवाने का प्लान तैयार किया जाए। फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर भी आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण योजना के तहत पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ प्रदान किया जाए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में लिंगानुपात में और अधिक सुधार लाने के लिए जागरूकता अभियान नियमित रूप से चलते रहें। आयुष्मान योजना का लाभ पात्र व्यक्ति को मिले। 


          सांसद नवीन जिंदल ने विद्यार्थियों में स्किल बढ़ाने को लेकर भी योजना तैयार करने के निर्देश दिए। वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो गांव जगमग योजना में नहीं शामिल हो रहे हैं, उन्हें योजना के लाभ बताएं। उन्हें समझाएं कि अगर आप इस योजना में शामिल होते हैं तो अन्य गांवों की तरह उन्हें भी 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो सकती है, जिससे ग्रामीणों को फायदा होगा। उन्होंने नगर निकाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर को स्वच्छ एवं कचरा मुक्त बनाने को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं। सांसद की टीम द्वारा जुटाई गई जानकारी के आधार पर गांव किठाना, राजौंद, मटौर, खरकां से चीका रोड की फोटो दिखाते हुए इन्हें दुरूस्त करने के निर्देश दिए।


          सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, रेलवे विभाग, पशुपालन, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, जन स्वास्थ्य, स्वच्छ भारत मिशन, सांसद निधि योजना, दीन दयाल अंत्योदय योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, मनरेगा, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सिंचाई, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आदि योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से समीक्षा की। डीसी प्रीति ने बैठक में विभिन्न विभागों के आपसी तालमेल के साथ योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियांवित करने की जानकारी दी। उन्होंने सांसद नवीन जिंदल को बैठक में उठे विभिन्न मुद्दो पर कार्रवाई कर लोगों को लाभ पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर यूपीएससी की परीक्षा पास करने पर बीडीपीओ गुहला समिता को सांसद नवीन जिंदल ने प्रशस्ति पत्र व राष्ट्रीय ध्वज देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी सहित जिला भर के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।


           


बॉक्स:- 9 से 11 मई को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में लगेगा मेला


सांसद नवीन जिंदल ने बताया कि आगामी 9 से 11 मई को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में किसान मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें कृषि उपकरणों व योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें 15 से 20 स्टार्ट अप को भी आमंत्रित किया गया है। किसान इस मेले में आकर विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


विधायक सतपाल जांबा ने बैठक में उठाई हलके की समस्याएं


बैठक के दौरान विधायक सतपाल जांबा ने पूंडरी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं रखी, जिसमें पूंडरी में नालों की सफाई, मोहना व चंदलाना में 152 डी हाईवे पर सौंदर्यकरण व लाईट दुरूस्त करने, आंगनवाड़ी केंद्रों के भवनों की देखरेख व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने बारे अधिकारियों का अवगत करवाया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सीवरेज आदि दबाने के लिए जो भी गलियां उखाड़ी जाती है, उन्हें समयबद्ध ठीक से किया जाए, ताकि आमजन को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। विधायक जांबा ने सांच गांव के स्कूल अपग्रेड के मुद्दे को उठाया, जिस पर संज्ञान लेते हुए सांसद नवीन जिंदल ने सैकेंडरी एजूकेशन के निदेशक से मौके पर ही फोन से बात की और स्कूल के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe