Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बिस्फी/मधुबनी: मोदी सरकार की हरकत प्रधानमंत्री के गरीमा के अनुरूप नहीं है_ मनोज यादव

 मधुबनी / बिहार 

ब्यूरो चीफ बिहार राजेश कुमार मिश्रा।


देश को एनडीए गलत दिशा की ओर ले जा रहा है_ महागठबंधन 


(मोदी सरकार की हरकत प्रधानमंत्री के गरीमा के अनुरूप नहीं है_ मनोज यादव)


बिस्फी/मधुबनी

बिस्फी प्रखंड के खंगरैठा में इंडिया महागठबंधन की बैठक आयोजित की गई। बता दें कि इस बैठक की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष जयजय राम यादव ने किया और आगे बैठक में इंडिया महागठबंधन के जिला कोर्डिनेशन कमिटी के सदस्य पर्यवेक्षक, सीपीएम मधुबनी के जिला सचिव मनोज कुमार यादव के दिशा निर्देशन में हुई। साथ ही बैठक को संबोधित करते हुए मनोज कुमार यादव ने कहा कि देश की हालात बेहद नाजुक है। प्रधानमंत्री मोदी बचकाना बयान और हरकत कर रहे हैं। फिर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी गरीमा को भूल चुके हैं और ओछी राजनीति कर रहे हैं। आज देश के अरबपति दुसरे देश का नागरिकता ले रहे हैं। उधर प्रधानमंत्री सेना जवानों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। जो सिंदूर उजड़ गया कभी वापस नहीं आने वाला है और प्रधानमंत्री सिंदूर की बात करते हैं। प्रधानमंत्री पहलगाम के आतंकी को न पकड़ सके और न ही कोई सजा दिला सके, अमेरिका के आगे घुटने टेक दिए, बिहार में डबल इंजन की सरकार अपने नाकामी को छुपाने के लिए सेना पर राजनीति कर रही है। बिहार में कोई उद्योग नहीं लग पाया, नौजवान बड़े स्तर पर रोजगार तलाशने में दुसरे राज्यों की ओर पलायन कर रहे हैं। तो वहीं, बिहार में अपराधी तांडव मचा रहे है। महंगाई आसमान छू रही है और किसानों को अपने अनाज का दाम सही से नहीं मिल रहा है और कम्पनी दाम बढ़ाकर आम जनता को ठग रही हैं। आज दूध का मूल्य आसमान को छू रहा है और किसान आत्म हत्या कर रहा है। तो दुसरी तरफ बड़े पूंजीपतियों के लिए सारे दरवाजे खोल दिए गए हैं, एनडीए देश को गलत दिशा में ले जा रही है। बिहार के जनता काफी समझदार है और इस बार एनडीए की दाल गलने वाली नहीं है। बिहार के किसान और मजदूर, नौजवान महिलाओं ने मिलकर डबल इंजन की सरकार को सत्ता से बाहर निकाल देगी। आगे बैठक में दस सदस्यों का समन्वय समिति गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से राजद के प्रखंड अध्यक्ष जयजय राम यादव को संजोजक बनाया गया, जिसमें डॉ. मो. असलम, महेश यादव, उदय भूषण महराज, बाबू लाल महतो, विन्दु यादव, ईश्वर चंद्र चौधरी, संतोष सहनी, सुनील कुमार चौधरी सहित बैठक में मो. कामील हुसैन, सुमीत्रा देवी, रविशंकर महराज, दिलीप यादव सब बैठक में भाग लिए।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe