Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

जसवंतनगर/इटावा: भारतीय किसान यूनियन ने विद्युत परिषर में एसडीओ को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

Etawah News: भारतीय किसान यूनियन ने विद्युत परिषर में एसडीओ को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

रिपोर्ट एम एस वर्मा,  मनोज कुमार 

जसवंतनगर/इटावा: भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में दो लोगों के मध्य विद्युत संबधी विवाद के संबंध में एस डी ओ जसवंतनगर को चार सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। 


विवरण के अनुसार मामला कस्बा के अंतर्गत भारद्वाजपुर गांव का है जहां विद्युत लाइन निकालने को लेकर विवाद है। जिसमें गांव के रहने वाले रामगोपाल ने 13 मई को जसवंतनगर उप खंड अधिकारी (एस डी ओ) व जे ई जसवन्तनगर को एक लिखित में एक प्रार्थना पत्र के द्वारा अवगत कराया कि उनके निजी नलकूप के लिए कनेक्शन हेतु इस्टीमेट पास कराया गया था जिसमें बिजली के छः खंभे लग गए सातवें खंबा गांव के रहने वाले जगदीश व उनके पुत्रों ने बिजली खंबा लगने से रोक दिया कार्य में बांधा उत्पन्न करने के उद्देश्य से अपने ही खेत में ईट डलवाकर नींव भर दी आशुतोष ने जगदीश पर आरोप लगाते हुए कहा कि गुरुवार को उपजिलाधिकारी कुमार सत्यमजीत, लेखपाल मौके पर पहुंचकर जायजा लिया था तथा सहमती भी दे दी थी जिसके बाबजूद भी बिजली खंबा नहीं लगने दिया जा रहा है बल्कि जान से मरने मारने की धमकी भी दी। आरोपी आशुतोष ने बताया है इसकी शिकायत जिले के उच्च अधिकारियों को भी सूचना दे दी है आशुतोष का कहना है कि शुक्रवार को दक्षिणांचल विद्युत परिषर में धरना देते दिए हुए भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने एक तरफा बात कहकर मुझे मेरी बात को दबाया जा रहा है अधिकारी मौके पर जाकर जायजा लेकर निस्तारण कर दे जिससे बिजली के सभी लग सके। 

भारतीय किसान यूनियन (राजनैतिक) के युवा जिला अध्यक्ष संजेश यादव ने इस मामले में एस डी ओ आनंद पाल सिंह को बिजली संबंधित समस्याओं को चार सूत्रीय ज्ञापन दिया जिसमें अवगत कराया गया है कि ग्राम भारद्वाजपुर जगदीश किसान प्लॉट खेत से जबरदस्ती बिजली पोल लगवाए जा रहे है जिन्हें तत्काल रोका जाए, बिजली रोस्टर के हिसाब से ग्रामीण क्षेत्र में दी जाए, बसूली अभियान रोका जाए जब तक नई फसल न हो जाए, बिना किसी कारण के किसी भी उपभोक्ता का कनेक्शन न काटा जाए अन्यथा की स्थिति में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक आंदोलन करेगा। 

जसवंतनगर एसडीओ आनंद पाल सिंह ने कहा कि भारद्वाजपुर गांव के रहने वाले रामगोपाल निजी नलकूप का संयोजन हुआ था जिसमें विद्युत पोल लगने थे जिसमें दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया

दूसरे पक्ष में विवाद हो गया जिसका दुबारा इस्टीमेट बनाया जाएगा दूसरे पक्ष के प्लॉट पर लाइन भी निकल सकती है इस मामले की जानकारी जब किसान यूनियन अराजनैतिक ने संज्ञान लिया तभी यहां पहुंचे अब दूसरा इंटीमेट बनाया जायगा तभी बिजली पोल लाइन लगाई जाएगी 


इस दौरान एस डी ओ आनंद पाल सिंह, जे ई कौशल पांडेय, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक युवा जिला अध्यक्ष संजेश यादव, चौ. राजेंद्र सिंह, साधौ सिंह, रुबेश यादव, सर्वेश कुमार, राहुल यादव, घनश्याम, जगराम सिंह, गिरजेश कुमार, सतीश कुमार दिनेश कुमार, नरेश बाबू समेत कई किसान नेता शामिल रहे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe