Type Here to Get Search Results !
BREAKING

बड़ा मलहरा: अपनी सूझबूझ से ग्रामीणों ने पांच भैस व एक पड़ा से भरी गाड़ी घटनास्थल पर पकडी, आरोपी मौका देखकर घटना स्थल से हुए फरार

 ब्यूरो रिपोर्ट 

अपनी सूझबूझ से ग्रामीणों ने पांच भैस व एक पड़ा से भरी गाड़ी घटनास्थल पर पकडी, आरोपी मौका देखकर घटना स्थल से हुए फरार


*ग्रामीणों ने भगवा पुलिस पर भैस चोरी की शिकायतों की अनदेखी करने का लगाया आरोप।*


*बड़ा मलहरा*//जनपद अंतर्गत ग्राम बीरो की घटना-


रात तकरीबन 2 बजकर 5 मिनट के आसपास ग्रामीणों ने चोरी से भैंस लाद रही पिक अप को पल्सर गाड़ी सहित पकडा।

हजारों की संख्या में आसपास के ग्रामीण पहुचें मौके पर एकत्र हो गए। 

यह घटना ग्राम पंचायत बीरो के नदी हार की है।आरोपी मौका पाकर घटना स्थल से फरार हो गए। 

आक्रोशित ग्रामीणों ने पिक अप गाड़ी व पल्सर की दुर्दशा दुर्दशा कर दी।

चूंकि एक दुधारू भैस पर एक परिवार की रोजी रोटी निर्भर करती है। 

जब किसी की भैस चोरी हो जाती है तो उस परिवार में शोक की लहर छा जाती है। और उस परिवार के समक्ष रोजी रोटी व भरण पोषण का संकट उत्पन्न हो जाता है। 

ग्रामीणों का आरोप पहले से भैंस चोरी के पड़े कई शिकायती आवेदन पुलिस नहीं करती कोई कार्यवाही नहीं करती और न आज तक किसी भैंस की बरामदगी ही कर पायी है। इस गाड़ी में पांच भैस व एक पड़ा बताया गया है।

जानकारी प्राप्त होते ही देर सुबह भगवा थाना प्रभारी अमले सहित मौके पर पहुंचे और सम्पूर्ण घटनाक्रम के विषय मे जानकारी ली।

जानकारी लगते ही घटना स्थल पर आसपास के हज़ारों ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। टी आई मरकाम ने साक्ष्यों के आधार पर चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe