हरदोई थाना माधवगंज पुलिस टीम ने युवती की हत्या करने वाला अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
थाना माधवगंज पुलिस टीम ने युवती की हत्या कर झाड़ियां में फेंकने वाले हत्यारे को पुलिस मुठभेड़ में तपनोर गंगा एक्सप्रेसवे के पास गिरफ्तार किया।जानकारी के अनुसार थाना माधवगंज की चौकी कुरसठ क्षेत्र के गांव गुलाब नगर मजरा डकौली मे ज्योति पुत्री जीत बहादुर गौतम उम्र 25 वर्ष सोमवार को संडीला नौकरी तलाशने के लिए जा रही थी देर शाम हो जाने के बाद ज्योति घर वापस नहीं आई परिजनों ने खोजबीन किया। ज्योति का शव मंगलवार को कूड़ा घर पंचायत भवन के पास दुपट्टे से बंधा हुआ मिला शव देखकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शव को नियमानुसार पंचायत नामा कर पुलिस टीम को सख्त निर्देश देते हुए अभियुक्त की तलाश जारी की गई परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र तपनौर गांव के समीप बने गंगा एक्सप्रेसवे से अभियुक्त की निकलने की सूचना प्राप्त होते ही टीम को सक्रिय कर दिया गया। वहीं पुलिस को देखकर एक व्यक्ति ने पुलिस पर फायर कर दिया जवाब में पुलिस ने अपने को बचाते हुए अभियुक्त को भागते हुए देख कर दोनों पैरों में गोली मार दी जिसमें एक पुलिस टीम का जवान भी घायल हुआ गोली लगने से अभियुक्त गिर पड़ा पुलिस टीम में सक्रियता से उसे गिरफ्तार कर उसकी पहचान फुरकान पुत्र छोटे निवासी डकौली बताया। पुलिस ने फुरकान की जामा तलाशी में मृतक ज्योति का मोबाइल फोन एक देसी तमंचा 315 बोर तीन खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया मृतक ज्योति की हत्या के बारे में फुरकान ने स्वीकार किया।घायल पुलिस जवान को सीएचसी माधवगंज में उपचार हेतु भर्ती कराया है। एसपी अशोक कुमार मीणा ने थाना अध्यक्ष माधवगंज विजय कुमार उप निरीक्षक विनोद शर्मा हेड कांस्टेबल इमरान कांस्टेबल ज्ञान प्रकाश कांस्टेबल विजय कांस्टेबल विजय यादव कांस्टेबल हेमंत की प्रशंसा की।
