इसरार अहमद अम्बेडकरनगर
*श्रद्धा व भक्ति के साथ छठी मैया का पर्व संपन्न*
जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंदीपुर में सोमवार को छठी मैया का पर्व बड़े ही श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। ग्राम पंचायत की सैकड़ों महिलाएं और श्रद्धालु इस अवसर पर उपस्थित रहे तथा पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा-अर्चना की।छठ पर्व सूर्य देव और उनकी बहन छठी मैया को समर्पित है। यह पर्व केवल धार्मिक नहीं बल्कि आध्यात्मिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। मान्यता है कि छठी मैया संतान की रक्षा करती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि एवं खुशहाली का आशीर्वाद प्रदान करती हैं। ग्राम की महिलाओं ने बताया कि छठ पूजा के लिए अनेक प्रकार की सामग्री धीरे-धीरे एकत्र की जाती है। जल में गन्ने गाड़कर पूजा स्थल तैयार किया जाता है और जल में खड़े होकर टोकरी में प्रसाद रखकर सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया जाता है। इस महा पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी टी के आज़ाद सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल जगह जगह मौजूद रहीं। थाना अध्यक्ष के मुताबिक जैतपुर थाना क्षेत्र में कुल 6 जगहों पर घाट बनाए गए थे। बंदीपुर घाट पर ग्राम प्रधान द्वारा सारी व्यवस्थाएं की गई थीं।
जिसमें ब्लॉक तहसील के अधिकारी/कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस मौके पर कानून गो शिव पूजन, खंड विकास अधिकारी भियांव, थाना प्रभारी टी के आजाद व महिला पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान जय प्रकाश सिंह व खण्ड विकास अधिकारी ने इस पर्व पर जानकारी साझा की।
