Type Here to Get Search Results !
BREAKING

जसवंतनगर सिटी इंचार्ज इमरान फरीद का तबादला होने पर दी गई भावभीनी विदाई

संवाददाता: एम. एस. वर्मा, मनोज कुमार 


इटावा/ जसवंतनगर: कोतवाली के नगर क्षेत्र में कस्बा इंचार्ज के पद पर कार्यरत उपनिरीक्षक इमरान फरीद का जनपद इटावा तबादला होने पर शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। जसवंतनगर कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह के नेतृत्व में आयोजित विदाई समारोह कोतवाली पुलिस स्टाफ के अलावा कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ने कहा कि इमरान फरीद एक ईमानदार अफसर के साथ-साथ एक सुलझे हुए इंसान है। उनके कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में कानून का राज स्थापित करने में काफी सहूलियत मिली। उन्होंने अपने से छोटे पुलिस पदाधिकारियों को भी हर काम में इज्जत बख्शा और कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए हमेशा प्रेरित किया। पुलिस प्रशासन उनके द्वारा दिए गए योगदान को आने वाले कई वर्षों तक याद रखेगा। विदाई समारोह में भावुक होते हुए इमरान फरीद ने अपने कार्यकाल के दौरान कोतवाली के दरोगा तथा सिपाहियों का सहयोग देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व विदाई समारोह में उनका स्वागत अंग वस्त्र तथा गुलदस्ता देकर किया गया।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe