Type Here to Get Search Results !
BREAKING

जसवंतनगर: नगर पालिका परिषद मैं हुई बजट की बैठक।

संवाददाता: एम.एस वर्मा(6397329270)

                मनोज कुमार (7409103606)


जसवंतनगर: नगर पालिका परिषद की बजट बैठक गुरुवार को अध्यक्ष सत्य नारायण शंखवार की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें वित्तीय वर्ष 2024 25 में घाटे का बजट पेश किया गया। 2024-25 में अनुमानित आय 14 करोड़ 12 लाख 45 हज़ार 800 तथा कुल अनुमानित व्यय 15 करोड़ 70 लाख 50 हज़ार रहा। इस प्रकार कुल अनुमानित घाटा 1 करोड़ 58 लाख 04 हज़ार 200 का बजट पारित किया गया।

वजट प्रस्तुत करता कर्मचारी

  बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण संखवार द्वारा पालिका की आय में वृद्धि हेतु पालिका सीमा में टैक्सी स्टैंड का ठेका होना, पालिका के बार्ड कोठी कैस्त में अहिल्या देवी होलकर की प्रतिमा की स्थापना, मोहल्ला लधुपुरा में निक्का हलवाई के सामने स्थित पालिका की दो दुकानों को खुलवाकर उसकी नीलामी, एनएच 2 चौराहे पर ट्रांसफार्मर के पास रिक्त भूमि पर एक दुकान का निर्माण, नगर पालिका की बड़ी टंकी परिषद पर मुख्य रोड से बाउंड्री निर्माण व बड़ा गेट लगवाने हेतु, पालिका में स्थित समस्त निष्प्रयोजन सामग्री की नीलामी तथा पालिका बाजार में थाना परिषद के पुराने गेट के पास एक दुकान का निर्माण आदि से संबंधित प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए जिसे सर्वसम्मत से सभासदों ने पारित किया।

अपनी मांग रखते हुये सभासद 

  सभासद शेष कुमार यादव उर्फ बिल्लू ने बैठक में शिकायत की की नगर में लगी पानी की टंकियो पर अनट्रेंड ऑपरेटरो लगाया गया है जिससे आए दिन ट्यूबवेल खराब होते हैं और कस्वे में पानी की किल्लत रहती है उन्हें तुरंत हटाकर ट्रेंड ऑपरेटर रखे जाएं इसके अलावा उन्होंने हैंडपंप रिबोर करने की भी मांग की ।

समस्या के समाधान के लिये मांग रखते सभासद विशेष कुमार

सभासद मोहनी दुबे ने बार्ड कोठी कैस्त में अतिक्रमण हटाकर डिवाइडर बनवाने तथा टॉयलेट बनवाने, वाटर कूलर व बिजली व्यवस्था ठीक करने , सभासद कमल प्रकाश ने कस्बे में बंद पड़े शौचालय को तुरंत चालू करने, सभासद देवेंद्र कुमार ने श्मशान घाट का सौंदर्य करण कराने तथा पुराने प्रस्तावों को तुरंत लागू किए जाने , सभासद मोहम्मद फारूक ने कस्बे में विद्युत खंबे लगवाने की मागे की। सभासद संजीव कुमार ने सफाई व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि सफाई कर्मी कूड़ा उठाने बहुत देर से आते हैं जिससे कस्बे के लोगों को दिक्कत उठानी पड़ती है।

बजट पऱ बोलते EO साहब

 अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज ने सभी सभासदों को आश्वासन दिया कि नियमानुसार सभी काम समय पर कराए जाएंगे किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा।

   इस दौरान सांसद प्रतिनिधि मोहम्मद शमी, विधायक प्रतिनिधि अजेंद्र गौर, सभासद सुधीर यादव, प्रमोद कुमार, गमला देवी ,रुचि झा, के अलावा पालिका के विश्वनाथ प्रताप सिंह , सखी त्रिपाठी, शिवांग ,लाल सिंह आदि मौजूद रहे।

पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते चेयरमेन सत्यनारायण शंखवार,साथ में EO व विधायक प्रतिनिधि अजेंद्र गौर.

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe