Type Here to Get Search Results !
BREAKING

आलोट:जय गुरुदेव समर्थकों ने निकाली शाकाहारी रैली

संवाददाता: डॉ सुनील चोपड़ा 


आलोट। जय गुरुदेव संगत व्दारा जीव जागरण धर्मयात्रा का रविवार शाम को कारगिल तिराहे से नगर प्रवेश हुआ, यहां से शाकाहारी रैली प्रारंभ की गई जो रेलवे स्टेशन रोड, जगदेवगंज, संजय चौक, सदर बाजार, विटठल मंदिर चौक होते हुए राठौड समाज की नवीन धर्मशाला पहुंची। वाहनों के काफिले के साथ निकली जीव जागरण रैली में जय गुरुदेव के जयकारे लगाते हुए शाकाहारी और नशा मुक्त जीवन बनाने का लोगों को संदेश दिया गया ।

   रात्रि में धर्मशाला पर संत्सग का आयोजन किया गया, जिसमें जमनालाल पाटीदार रतलाम ने कहा कि आगे का समय खराब है, इसलिए आप सभी को अपना जीवन शाकाहारी और नशा मुक्त बनाना चाहिए। 

   आयोजन मे जय गुरुदेव संगत आलोट अध्यक्ष ईश्वरलाल ठेकेदार, नागेश गुप्ता, विजय पोरवाल, संजय पोरवाल, संतोष जोहर, जगदीश लौटिया आदि का सहयोग रहा।


Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe