Type Here to Get Search Results !
BREAKING

आलोट:रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त संग्रहित

संवाददाता:डॉक्टर सुनील चोपड़ा 


आलोट । स्वयं व परिवार के लिए तो हर कोई जीता है परंतु देश, धर्म और समाज के लिए यदि कोई जिया है तो वो है हमारे आदर्श वीर शिवाजी महाराज जिन्होंने अपनी मां और मातृभूमि के लिए स्वराज्य का संकल्प लिया और उसे पूर्ण भी किया है ।

     यह बात मंच के जिला सहसंयोजक राघवेंद्रसिंह सोलंकी ने हिंदू जागरण मंच आलोट नगर एवं खंड द्वारा आयोजित छत्रपति शिवाजी की महाराज एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक गुरुजी गोलवलकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को विक्रमगढ में आयोजित रक्तदान शिविर में कही।

   कार्यक्रम की शुरुआत में जिला संयोजक प्रशांत पहाड़िया जिला प्रचार प्रसार प्रमुख गौरव भेसोटा ने गुरुजी और शिवाजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया गया, इसके पश्चात उज्जैन शासकीय चिकित्सालय की टीम ने रक्त एकत्रित करना प्रारंभ किया । रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़चढ़ कर सहभागिता की और 50 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। रक्तदान शिविर में खंड संयोजक आनंद सूर्यवंशी, प्रभु पाटीदार, राकेश शर्मा, मोहित पाठक, दिलीप सिंह, सर्वेश शर्मा, विजय मालवीय, धीरज माली, गौरव सेन, विशाल मुगिया, गौरव माली, तरुण शर्मा, राजेंद्र सिंह परिहार, राजेंद्र पिपलोदिया, राहुल सेन, शुभम सेन, राजेंद्र मेवाडा, अनिल भनोपा, जितेंद्र मेवाडा सहित नंदकिशोर माली, राकेश पोरवाल, दिलीप सिंह राठौर एवं समाजसेवी उपस्थित थे। शिविर में बड़ावदा सेवा एवं रक्तदान संस्था के प्रवीण व्यास, रुक्मा डाबी आदि का भी सहयोग रहा



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe