विनोद कुमार पांडे ब्यूरो चीफ
नशीले इंजेक्शन के नेटवर्क पर पुलिस का कहर, विवेक पाटले की सख्त कार्रवाई से मनेंद्रगढ़ में हड़कंप
मनेंद्रगढ़ | एमसीबी जिलासरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री दीपक झा (IPS) एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह (IPS) के स्पष्ट निर्देशों के तहत मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की निर्णायक और आक्रामक कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर नशीले इंजेक्शन के नेटवर्क पर करारा प्रहार किया गया है।
एसडीओपी मनेंद्रगढ़ श्री अलेक्सियुस टोप्पो के मार्गदर्शन में प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक विवेक पाटले के नेतृत्व में तथा थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेश सैनी के सहयोग से साइबर सेल एवं सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ की संयुक्त टीम ने नशीले इंजेक्शन की अवैध बिक्री में लिप्त विधि से संघर्षरत नाबालिग को गिरफ्तार कर क्षेत्र में सनसनी फैला दी।
दिनांक 12 जनवरी 2026 को पुलिस को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली कि एक युवक खोंगापानी से मनेंद्रगढ़ शहर की ओर नशीले इंजेक्शन लेकर बिक्री की फिराक में आ रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और मौहारपारा रेलवे ब्रिज के पास सटीक रणनीति के तहत घेराबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
घेराबंदी के दौरान संदिग्ध नाबालिग को पकड़ा गया। एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए की गई तलाशी में उसके कब्जे से—
जप्त सामग्री
19 नग एविल इंजेक्शन (प्रत्येक 10 एमएल) – अनुमानित कीमत ₹25,000
46 नग ब्यूप्रेनॉर्फीन इंजेक्शन (प्रत्येक 0.5 एमएल) – अनुमानित कीमत ₹35,000
➡️ कुल जुमला कीमत – ₹60,000
नशीले इंजेक्शन के संबंध में कोई भी वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर श्री आलोक मिंज को बुलाया गया। जांच उपरांत उनकी रिपोर्ट में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(सी) का उल्लंघन स्पष्ट रूप से पाया गया।
उक्त अपराध प्रमाणित पाए जाने पर विधि से संघर्षरत किशोर को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय किशोर न्यायालय बोर्ड, बैकुंठपुर में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया।
पूछताछ में चौंकाने वाला सच
प्रारंभिक पूछताछ में नाबालिग ने स्वीकार किया कि पहले वह स्वयं नशे का आदी था, लेकिन बाद में अपने शौक और पैसों के लालच में नशीले इंजेक्शन की अवैध बिक्री करने लगा। यह खुलासा दर्शाता है कि नशे का जाल किस तरह युवाओं को अपराध की राह पर धकेल रहा है।
नशे के सौदागरों पर लगातार टूट रही पुलिस की गाज
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 08 जनवरी 2026 को भी मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में नशीले इंजेक्शन की सप्लाई करने वाले फरार आरोपी शुभम यादव, जो हैदराबाद में छिपा हुआ था, को चिरमिरी और मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
लगातार हो रही इन सख्त कार्रवाइयों से यह स्पष्ट है कि मनेंद्रगढ़ पुलिस नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
पुलिस की कड़ी अपील
पुलिस प्रशासन ने आमजन, विशेषकर अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने टीनएज बच्चों की गतिविधियों पर सतर्क नजर रखें, ताकि वे नशे के दलदल में न फंसें। यदि कहीं भी नशीले इंजेक्शन या अवैध मादक पदार्थों की बिक्री की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
एमसीबी पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती से जारी रहेगा।
इनकी रही अहम भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में प्रभारी साइबर सेल निरीक्षक विवेक पाटले,
थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेश सैनी,
HC प्रिंस राय, HC नवीन तिवारी,
CO दीप तिवारी (साइबर सेल), CO मोहम्मद आज़ाद,
तथा ज्ञानू रजवाड़े की सराहनीय भूमिका रही।
