जिला संवाददाता हेमेंद्र गुप्ता एटा 👇
अखिल भारतीय विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम में खेल कूद आयोजित किया हुआ
एटा । अखिल भारतीय विद्या भारती शिक्षा संस्थान द्वारा पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम में आयोजित हो रहे 37 वें क्षेत्रीय खेलकूद समारोह की श्रृंखला में एथलीट्स के अंतर्गत बाल वर्ग, किशोर वर्ग और तरुण वर्ग के बालक ,बालिकाओं द्वारा 100 मीटर ,200 मीटर, 400 मीटर, 600 मीटर, 800 मी, 1500 मीटर, 3000 मीटर, 5000 मी की दौड़ का प्रदर्शन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में शिशु शिक्षा समिति, जन शिक्षा समिति, भारतीय शिक्षा समिति,उत्तराखंड ,ब्रज प्रदेश एवं मेरठ प्रांत से प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की।क्रॉस कंट्री में 4 किलोमीटर और 6 किलोमीटर की दौड़ का प्रदर्शन किया गया।
कूद ( जंप ) की विधा में लंबी कूद ऊंची कूद और त्रिकूट का प्रदर्शन बाल वर्ग किशोर वर्ग तरुण वर्ग के बालक बालिकाओं द्वारा किया गया।
गोला फेंक, चक्का फेंक ,भाला फेंक ,तार गोल( हैमर) फेंक में भी बाल वर्ग, किशोर वर्ग, तरुण वर्ग बालक बालिकाओं द्वारा अपने कौशल का प्रदर्शन किया गया। अपने-अपनी विधाओं से संबंधित विजेताओं को मंच पर सम्मानित भी किया गया। अंतिम परिणाम की घोषणा समापन समारोह के अवसर पर की जाएगी।
100 मी बाल वर्ग बहनों में तनिष्का जादौन मेरठ प्रथम काजल चकमा द्वितीय और आराध्या पाराशर तीसरे स्थान पर रही तथा 600 मीटर में पहला स्थान गायत्री उत्तराखंड द्वितीय स्थान हिना मेरठ और श्रावण्य तृतीय स्थान हाई जंप में तनिष्का, कशिश मेरठ ने प्रथम द्वितीय तथा रश्मि ब्रज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तो शॉट पुट में निशि प्रथम और गोल्डन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया दूसरी ओर बाल वर्ग भईयाओं में गुरु कांत और मनोज कुमार मेरठ ने प्रथम द्वितीय तथा सुमित धामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 600 मीटर में लक्ष्यराज और प्रशांत चौधरी ने प्रथम द्वितीय तथा योगेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया हाई जंप में मेरठ के हिमांशु प्रथम और प्रिंस तृतीया तथा मयंक ब्रिज प्राथमिक द्वितीय स्थान प्राप्त किया शॉट पुट में प्रथम स्थान बज के रोहन और सुमित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वही तरुण वर्ग भईयाओं में शॉट पुट में विक्रम ने प्रथम तथा 100 मीटर दौड़ में ब्रज के प्रांशु प्रथम और मेरठ के सिवा द्वितीय रहे वहीं 800 मीटर में मेरठ के सचिन सुमित ने प्रथम द्वितीय और ऋषि बज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया अंडर-19 1500 मीटर में गगन मेरठ प्रथम और जीशान द्वितीय और तरुण चौधरी मेरठ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा वॉक रेस में मेरठ के विष्णु ने प्रथम तथा आदित्य चौधरी ब्रज प्रांत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया बाल वर्ग के लॉन्ग जंप में मेरठ के गुरु कांत और पाव कौशिक ने प्रथम द्वितीय तथा ब्रज प्रांत के मयंक तीसरे स्थान पर रहे तरुण वर्ग में 400 मीटर में कृष्ण चौधरी ब्रज प्रांत प्रथम और लोकेश जोशी तृतीय स्थान पर रहे किशोर क की बहनों में रितिका प्रजापति 100 मीटर में प्रथम और साक्षी पानू द्वितीय ने बाजी मारी तो 800 मीटर में डिंपल बज और पल्लवी प्रथम द्वितीय स्थान पर रही 1500 मीटर में एक बार फिर पल्लवी ने प्रथम और डिंपल ने द्वितीय तथा अमृता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वॉक रेस 3000 मीटर में इशिता ने प्रथम सुष्मिता द्वितीय और ज्योति का नेट तृतीय स्थान प्राप्त किया और हाई जंप किशोर वर्ग बहनों में गुंजन प्रथम सृष्टि द्वितीय और दीपिका तृतीय स्थान पर रही किशोर वर्ग भाइयों में 100 मीटर में ब्रिज प्रांत के रोहित प्रथम और मेरठ प्रांत के भाव प्रताप द्वितीय रहे 800 मीटर में मेरठ के हिमांशु प्रथम और ब्रज के अभिषेक और ध्रुव द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे वहीं 1500 मीटर में उत्तराखंड के कपिलधामी ने बाजी मारी 5000 मी वॉक रेस में ब्रज के रंजन पर हर्ष प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे तथा शॉट पुट में एक बार फिर मेरठ और उत्तराखंड के खिलाड़ियों का दबदबा रहा हाई जंप में मेरठ के विशाल ब्रज के देव और उत्तराखंड के आए उस प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे।
इन खेलकूद प्रतियोगिताओं के संयोजक अतुल राठी, व्यवस्था प्रमुख प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता, सह व्यवस्था प्रमुख प्रेमचंद ,पर्यवेक्षक मंत्री विद्या भारती पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र डॉक्टर एलएस विष्ट, सह पर्यवेक्षक क्षेत्रीय शारीरिक संयोजक होडिल सिंह, खेल अधिकारी क्षेत्रीय खेल संयोजक सत्यपाल सिंह, क्षेत्रीय खेल सह संयोजक रविंद्र मोहन शर्मा एवं प्रेम शंकर, ट्रेक प्रभारी प्रांत प्रमुख उत्तराखंड रविंद्र रावत, सह प्रभारी नीरज राजपूत मेरठ, दौड़ के निर्णायक चंद्रशेखर बरेली, निधि बरेली, सत्येंद्र वृंदावन ,गिरीश तोमर मथुरा, सुरेंद्र पाल सिंह फिरोजाबाद, विपिन कुमार नेहरू नगर गाजियाबाद, आशीष कुमार मुजफ्फरनगर ,धर्मेंद्र कुमार काकोड़, सोनम बुलंदशहर, रविकांत नोएडा, चंदन सिंह कोरंगा बागेश्वर ,सुप्रिया काशीपुर, प्रसन्नता मसूरी ,राजेंद्र कुमार एटा रहे ।
प्रतिभागी विजेताओं को स्वामी विवेकानंद शिक्षा पर समिति के संरक्षक क्षेत्रपाल उपाध्याय, उपाध्यक्ष बृजनंदन महेश्वरी , प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता, सह व्यवस्था प्रमुख प्रेमचंद, मनमोहन राठी,सहित अन्य पदाधिकारी गणों द्वारा मंच पर मेडल पहनकर सम्मानित किया गया।
कूद प्रभारी प्रांत प्रमुख ब्रज प्रांत विष्णु कुमार, अशोक कुमार शिकारपुर, कूद के निर्णायक सुमन आगरा, गोकुलेश मथुरा ,सुनील देशवाल केशव धाम वृंदावन, वेद प्रकाश शाहजहांपुर ,बृजेश दाऊ दयाल, दिनेश कुमार सिकंदराबाद, शशि प्रभा मुजफ्फरनगर, रागिनी नोएडा, राजीव हस्तिनापुर, राजेंद्र पवार , गीता आर्य रुद्रपुर, कमल खर्कवाल उत्तरकाशी ,मोहन सिंह कोटद्वार रहे।
फेंक के प्रभारी प्रांत संयोजक मेरठ प्रांत पंकज गुप्ता, नवीन रावत रुड़की, निर्णायक रमेश पाल पीलीभीत, प्रेमपाल गोवर्धन , डॉक्टर योगेंद्र सिंह एटा, सत्य प्रकाश छाता, अनिल शर्मा इगलाश, निशु साहिबाबाद, संजीव शताब्दी नगर, रेनू हापुड़, वरुण कुमार जहांगीराबाद, धीरज कुमार मेरठ, रविंद्र मोहन धर्मपुर, जगदीश धारचूला, सतपाल कोटद्वार, विशाल सक्सेना साहिबाबाद, खेल कार्यालय से कमल कुमार ग्राम भारती ,विशाल अग्रवाल गाजियाबाद ,नितिन कुमार सैनी मेरठ, अगमदीप सहारनपुर, रमन प्रताप सिंह एटा रहे।
खेलकूद की न्याय समिति में डॉक्टर एलएस विस्ट ,सत्यपाल सिंह ,होडिल सिंह ,रविंद्र मोहन शर्मा ,प्रेम शंकर, रविंद्र रावत, पंकज गुप्ता, विष्णु कुमार, नीरज कुमार, अशोक कुमार, नवीन रावत, नत्थी लाल बंगवाल ,रविंद्र सिंह संभाग निरीक्षक, लोकेश्वर फरह रहे। पुरस्कार में संभाग निरीक्षक ब्रज प्रांत रमाकांत एवं प्रेमा पानू वृंदावन रही।




