खबर का हुआ असर मेला देखकर लौट रहे युवको को चोर समझकर की गई मारपीट मे तीन गिरफ्तार।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
*हरदोई-मल्लावां* । क्षेत्र के अंतर्गत मेला देखकर लौट रहे युवकों को ग्रामीणों ने चोर समझ कर जमकर पिटाई कर दी जिस खबर को टीटीएन न्यूज़ ने प्रमुखता से मारपीट का वायरल विडियो पर खबर चलाई जिसे पुलिस ने जाच कर कार्य वाही सुरु की वही पीडितो ने मल्लावां थाना पहुंच कर प्रार्थना पत्र दिया बुधवार को शिकायतकर्ता शोभित कुमार पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम मिठाई थाना माधवगंज जनपद हरदोई द्वारा थाना मल्लावा पर तहरीर दी गई कि शिकायतकर्ता अपने गांव के दो व्यक्तियों के साथ मेला देखकर वापस आ रहा था उसी समय थाना मल्लावां क्षेत्र के अंतर्गत गौसगंज मार्ग बीकापुर कट के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा शिकायतकर्ता व उसके साथियों पर चोर होने का आरोप लगाकर रोक लिया और मारपीट की गईइस संबंध में थाना मल्लावां पर मुकदमा दर्ज किया गया थाना मल्लावां पुलिस द्वारा प्रकाश में आए अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र नन्हेंलाल सोनू कुमार पुत्र राम श्रवण निवासी ग्राम गोसवा थाना मल्लावां जनपद हरदोई को गिरफ्तार किया गया और अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।