चेकिंग के दौरान अवैध पटाखों से भरा पिकअप पकड़ा 6 गिरफ्तार।
चन्दगीराम मिश्रा हरदोई
संडीला हरदोई । आगामी त्यौहार को लेकर आतिश बाजी एवं विस्फोट सामग्री के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को थाना संडीला पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक पिकअप डाला में आतिशबाजी पटाखे सहित छः व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया इस संबंध में थाना संडीला पर विस्फोट अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
बताते चलें कि मल्लावां थाना क्षेत्र के तिर्वाकुल्ली इशरापुर निवासी रहीसुद्दीन पुत्र बाबू, फारुख पुत्र रफीक निवासी ग्राम इशरापुर तिर्वाकुल्ली, आजाद पुत्र शमशाद निवासी मिलागंज कोतवाली शहर जनपद कन्नौज, सुभाष पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम इशरापुर तिर्वाकुल्ली, ध्रुव सिंह पुत्र छोटे सिंह निवासी ग्राम परसोला थाना बिलग्राम, प्रेमचंद पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी तिर्वा कुल्ली थाना मल्लावां जनपद हरदोई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की है टीम में अतिरिक्त निरीक्षक इंद्रेश यादव उप निरीक्षक कौशल किशोर यादव कांस्टेबल सचिन शाक्य शामिल रहे।