Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

फतेहपुर: राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारियों ने किसानों के मसीहा को श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाई पुण्यतिथि

 सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी 


राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारियों ने किसानों के मसीहा को श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाई पुण्यतिथि*

 फतेहपुर जिले के नहर कालोनी परिसर में आज राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने किसानों के मसीहा स्वर्गीय अजीत चौधरी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए चौथी पुण्यतिथि मनाई । वहीं 

आर एल डी के जिला अध्यक्ष पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्याम लाल पासवान ने बताया कि हमने आज फतेहपुर में हम सभी के आदर्श भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री श्रद्धेय चौधरी अजीत सिंह जी की पुण्यतिथि पर जनपद फतेहपुर के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई चौधरी अजीत सिंह जी के दिखाएं मार्ग पर चलने हेतु हम सब दृढ़ संकल्पित हैं उनकी स्मृतियां सदैव हमारे लिए प्रेरणा स्रोत रहेगी । साथ ही आर एल डी के युवा जिला अध्यक्ष राहुल द्विवेदी ने बताया कि आज हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अजीत चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित किया और जिस प्रकार श्रद्धेय चौधरी ने किसान हितों की लड़ाई चढ़ पढ़ कर लड़ी और आज उनके पदचिन्हों में चलकर संगठन को मजबूत बनाने का कार्य कर रहे हैं । और सभी किसानों की समस्याओं को लेकर किसानों के हित की लगाई आर एल डी मजबूती के साथ संगठित होकर लड़ेगा ।


 

वहीं इस मौके पर उपस्थित प्रदेश महासचिव चौधरी भूपाल सिंह व चंद्रपाल वर्मा, प्रयागराज परिक्षेत्र के महासचिव सुरेश अग्निहोत्री व फतेहपुर के सदर विधानसभा अध्यक्ष राजन लोधी बिंदकी विधानसभा अध्यक्ष जीतू पटेल, जहानाबाद विधानसभा अध्यक्ष ललित उत्तम आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe