Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

जौनपुर: सपा का 26 जुलाई को आरक्षण दिवस पर संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम होगा ऐतिहासिक :-राकेश मौर्य

 सपा का 26 जुलाई को आरक्षण दिवस पर संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम होगा ऐतिहासिक :-राकेश मौर्य


 जौनपुर (हुबलाल यादव )

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मुंगराबादशाहपुर में आयोजित महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती, आगामी 25 जुलाई को वीरांगना फूलन देवी जी की पुण्यतिथि, 26 जुलाई को आरक्षण दिवस पर प्रस्तावित संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम होटल रिवर व्यू में आयोजित होगा, की सफलता हेतु तैयारी हेतु समाजवादी पार्टी जौनपुर ने नगर के होटल रिवर व्यू में दिन में 11 बजे बैठक आयोजित कर विचार विमर्श किया।

अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि उपरोक्त सभी कार्यक्रमों की सफलता के लिए एक एक कार्यकर्ता गण अपनी पूरी सहभागिता प्रदान करें।रविवार दिन में एक बजे मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में सरायबीका तहसील मछलीशहर में आर के कान्वेंट स्कूल में महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल रहेंगे।हम सभी कल जयंती समारोह में शिरकत कर कार्यक्रम को सफल बनाए, वहीं आगामी 25 जुलाई को वीरांगना फूलन देवी जी की पुण्यतिथि जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मनाते हुए नमन किया जाएगा।

26 जुलाई आरक्षण को दिवस पर संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव उपस्थित रहेंगे।

सभी पार्टी के जनप्रतिनिधि गण, वरिष्ठ नेता गण, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष गण, सभी फ्रंटल के लोग मिलकर, बैठक कर रणनीति बना कर कार्यक्रम को सफल बनाए।

कार्यक्रम को सांसद बाबूसिंह कुशवाहा, विधायक लकी यादव, विधायक पंकज पटेल, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री दीपचंद सोनकर, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, पूर्व प्रत्याशी लालचंद यादव लाले, पूर्व प्रत्याशी संजय सरोज, प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, नन्हकू यादव, सुशील दुबे, उपाध्यक्ष गण श्यामबहादुर पाल, हीरालाल विश्वकर्मा, महेंद्र यादव, राजेंद्र यादव टाइगर, नैपाल यादव, अशोक यादव, डॉ सभाजीत यादव एडवोकेट, अजय विश्वकर्मा, पूनम मौर्य, लाल मोहम्मद राईनी, कमालुद्दीन अंसारी, कैलाशनाथ यादव, मालती निषाद, जयंती यादव, कमलेश यादव, आलोक सिंह यादव, डॉ जंगबहादुर यादव, डॉ शबनम नाज़, डॉ रामसूरत पटेल, प्रभानंद यादव, अजय त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी, दीपक विश्वकर्मा, त्रिभुवन यादव, दीनानाथ सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गण रामजतन यादव, मिथिलेश यादव, वीरेंद्र यादव, निज़ामुद्दीन अंसारी, राम अकबाल यादव, सूर्यभान यादव, रामू मौर्य, नंदलाल यादव, फ्रंटल के अध्यक्ष गण दिलीप प्रजापति, गुड्डू सोनकर, आनंद गुप्ता, शर्मिला यादव, हरिश्चंद प्रभाकर, राम अभिलाष यादव, अमित गौतम, श्यामनारायण बिंद, देवेंद्र कुमार साहू आदि ने संबोधित किया।

बैठक में पूर्व प्रमुख रमापति यादव, इरशाद मंसूरी, अनवारूल हक गुड्डू, ज़िला सचिव गण गुलाब यादव, मनोज कुमार मौर्य, संतोष कुमार मुन्ना मौर्य, प्रदीप यादव, हवलदार चौधरी, जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू, जयप्रकाश यादव प्रिंसु, धर्मेंद्र सोनकर, प्रदीप पाल, अरविंद यादव, रविन्द्र मौर्य, अरशद अंसारी, उमाशंकर चौरसिया, डॉ शिवजीत यादव, ऋषि यादव, विवेक यादव, संजय गौतम धीरज बिंद सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे।

बैठक का संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe