जिला संवाददाता हेमेंद्र गुप्ता एटा
एटा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा छापामार कार्यवाही
-----------------------------------------------------------
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एटा की टीम द्वारा 13 खाद्य प्रतिष्ठानों से विभिन्न खाद्य पदार्थों के 20 सर्विलांस संग्रहित कर जांच हेतु भेजें प्रयोगशाला।आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ व जिलाधिकारी महोदय एटा के निर्देशानुसार आज दिनांक 19.07.2025 को जनपद एटा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एटा की टीम द्वारा जनपद में विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए *20 सर्विलांस नमूने* संग्रहित किए गए। इसके अतिरिक्त खाद्य प्रतिष्ठानों के खाद्य कारोबारकर्ताओं को हाइजीन तथा साफ सफाई व्यवस्था रखने हेतु निर्देशित किया गया। जिसका विवरण निम्नानुसार है:-
1.सुदीप मिष्ठान भण्डार, रेलवे रोड,एटा से बेसन का लड्डू व सोनपपड़ी।
2.गंगा स्वीट्स शॉप, रेलवे रोड, एटा से चांदी बर्क बर्फी व दूध की बर्फी।
3.अर्धसैनिक कैंटीन, रेलवे रोड,एटा से सेंधा नमक व काला नमक।
4.सौरभ डेली नीड स्टोर,रेलवे रोड,एटा से काली मिर्च व सौंप।
5.विराट किराना स्टोर,प्रेम नगर, एटा से दाल चिनी व लाल मिर्च पाउडर।
6.सौदान स्वीट्स हाउस, जैथरा, एटा से पेड़ा व बर्फी।
7.जैथरा स्वीट्स, जैथरा, एटा से बूंदी का लडडू।
8.ओमपाल स्वीट्स,जैथरा, एटा से बेसन का लडडू।
9.शिवम किराना स्टोर, जैथरा, एटा से दाल चीनी।
10.राहुल किराना स्टोर, जैथरा, एटा से काला नमक व सेंधा नमक।
11.बालक राम किराना स्टोर,जैथरा, एटा से सौंप।
12.संजेश किराना स्टोर, जैथरा,एटा से लाल मिर्च पाउडर।
13.जितेंद्र किराना स्टोर, अलीगंज, एटा से काली मिर्च।
खाद्य प्रयोगशाला से उक्त नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही संपादित की जाएगी।
डॉ.(चमन लाल)
सहायक आयुक्त(खाद्य)
एटा