Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

जौनपुर: गरीब मजदूर किसानो की समस्याओ को लेकर भारतीय किसान यूनियन का प्रदर्शन।

 संवाददाता: हुबलाल यादव 


गरीब मजदूर किसानो की समस्याओ को लेकर भारतीय किसान यूनियन का प्रदर्शन 

किसानो की विभिन्न समस्याओ को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने बृहस्पतिवार ब्लाक मुख्यालय महराजगंज पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को खण्ड विकास अधिकारी के हाथो सात सूत्रीय मांग पत्र सौपा।

भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में किसानो ने बृहस्पतिवार ब्लाक मुख्यालय महराजगंज पर प्रदर्शन कर गरीब मजदूर किसानो की पीडा जताई। किसानो ने सबसे प्रमुख समस्या आवारा टहल रहे पशुओ की उठाते हुए यूनियन के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि किसानो की खून पसीने की गाढी कमाई अवारा पशु नष्ट कर रहे है 

अधूरे चकमार्गो की मरम्मत व पेयजल हेतु खराब हैण्डपम्पो की रीबोर व गरीब किसानो का कर्ज माफ किये जाने का प्रमुख मुद्दा उठाया ।

 किसानो ने कहा कि गांवो में गंदगी का अम्बार है सफाई कर्मी ब्लाक मुख्यालय पर ही बैठे दिन भर गप्पा हाकते रहते है लापरवाह सफाई कर्मी के खिलाफ कार्यवाही की जाएं अन्यथा की स्थिति में अनिश्चित कालीन धरना दे को बाध्य होगे ।

 अंत में किसानो ने 7 सूत्रीय मांग पत्र बीडीओ महराजगंज दिनेश प्रताप सिंह को सौपा जिसमें प्रति माह किसान पेंशन को एक हजार से बढाकर 5 हजार रूपये किए जाने व किसान सम्मान निधि वार्षिक 12 हजार और कर्ज माफ करने की मुख्यमंत्री से मांग की गयी है 

 किसानो ने महराजगंज क्षेत्र के आशा मधुपुर की बंद पड़ी सहकारी समिति को चालू कराने की मांग भी की है ! प्रदर्शन में मुख्य रूप से डा० मनोज कुमार राकेश यादव बुलाकी राम रामफेर विजयी सुशीला निर्मला मालती देवी समेत कई किसान मौजूद रहे ।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe