प्रयागराज : उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या की साजिश में शामिल माफिया अतीक के बेटे अली अहमद व उमर को भी अभियुक्त बना दिया गया है। धूमनगंज पुलिस जेल में बंद उमर व अली को वारंट-बी तामील करवाया है। अब जल्द ही दोनों को कोर्ट में लाकर पेश किया जाएगा और फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।अत्तीक का बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में जबकि अली नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। तिहरे हत्याकांड में इन्हें साजिश में शामिल होने के आरोपित बनाया गया है। पुलिस का -कहना है कि शुरुआती छानबीन में उमर व अली के विरुद्ध कई साक्ष्य और तथ्य मिले है l